पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरनेवालों की संख्या 233 हुई
पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरनेवालों की संख्या 233 हुई 
दुनिया

पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरनेवालों की संख्या 233 हुई

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं से मरनेवालों में 14 अन्य लोग शामिल हो गए है और मरनेवालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है। मरनेवालों में 105 पुरुष, 39 महिलाएं और 89 बच्चे शामिल हैं। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार एनडीएमए ने कहा है कि मरनेवालों में 105 पुरुष, 39 महिलाएं और 89 बच्चे शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा में सबसे अधिक 195 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद सिंध में 84 लोगों की मौत हो गई है। बलूचिस्तान में 19, पंजाब में 16, गिलगित बलतिस्तान में 11 और कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बारिश के कारण आई बाढ़ से शहरी इलाकों में आनेजाने वाली 10 सड़कें, 10 पुल, 2 होटल, 3 दुकाने, 5 मस्जिद और 6 पॉवरहाउस भी नष्ट हो गए हैं। साथ ही 1,249 घर आंशिक रूप से 1,359 घर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के मौसम विभाग ने पहले ही कई इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in