पहली बैठक के बाद दोहा की बातचीत प्रगति पर : अफगानी प्रतिनिधि
पहली बैठक के बाद दोहा की बातचीत प्रगति पर : अफगानी प्रतिनिधि 
दुनिया

पहली बैठक के बाद दोहा की बातचीत प्रगति पर : अफगानी प्रतिनिधि

Raftaar Desk - P2

काबुल, 14 सितम्बर (हि.स.)। दोहा में रविवार को अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल और तालिबानी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत के बाद अफगानी प्रतिनिधि अहमद नादेर नादेरी की ओर से कहा गया है कि बातचीत प्रगति पर है। नादेर नादेरी ने ट्वीट कर कहा कि दोनों और के प्रतिनिधिमंडलों के बीच पहली बैठक सफल हुई। इस दौरान कुछ जरूरी मुद्दों, आगे होने वाली बैठकों के कार्यक्रम से संबंधित बात हुई और यह कहा जा सकता है कि बातचीत प्रगति पर है। इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान हाई काउंसिल फॉर नेशनल रिकंसीलिएशन के अध्यक्ष अबदुल्लाह अब्दुल्लाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच की बातचीत लंबा चलेगी लेकिन दोनों पक्ष अफगानी लोगों की जल्द से जल्द हिंसा को खत्म करने की इच्छा से परिचित हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों के द्वारा कैदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद शनिवार को अफगानिस्तान और तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के बीच दोहा में शांति वार्ता की शुरुआत हुई थी। इस दौरान ओपनिंग सेरेमनी में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भा शामिल हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in