नेपाल : पुष्प कमल दहल चुने गए संसदीय दल के नए नेता
नेपाल : पुष्प कमल दहल चुने गए संसदीय दल के नए नेता 
दुनिया

नेपाल : पुष्प कमल दहल चुने गए संसदीय दल के नए नेता

Raftaar Desk - P2

काठमांडू, 23 दिसम्बर (हि.स.)। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड को बुधवार को सत्ताधारी पार्टी के नए संसदीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का स्थान लिया है। दरअसल दहल के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल ने दिया था जो पहले पार्टी के दो अध्यक्षों में से एक थे। माई रिपब्लिका की रिपोर्ट के अनुसार न्यू बनेश्वर में स्थित संसद भवन में प्रचंड के नेतृत्व वाले गुट की बैठक हुई और इस बैठक में नए अध्यक्ष के पद पर प्रचंड की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। इससे पहले मंगलवार को ओली को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इसके साथ-साथ उनके विरुद्ध संसद को असंवैधानिक रूप से भंग करने की अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर प्रचंड ने कहा कि उनकी प्राथमिकता भंग हुई संसद को फिर से खड़ा कर नई सरकार स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोकतांत्रिक बलों और राजनीतिक पार्टियों को एक कर दूंगा जिससे की कड़ी मेहनत से स्थापित की गई राजनीतिक प्रणली और संसद फिर से खड़ा कर दिया जाए। उन्होंने सभी न्यायविदों को संसदीय नेता चुनने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in