नेपाल की संस्था ने उपहार में एंबुलेंस देने पर भारत का जताया आभार
नेपाल की संस्था ने उपहार में एंबुलेंस देने पर भारत का जताया आभार 
दुनिया

नेपाल की संस्था ने उपहार में एंबुलेंस देने पर भारत का जताया आभार

Raftaar Desk - P2

काठमांडू, 08 अक्टूबर(हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर नेपाल की जिस संस्था को भारत ने एंबुलेंस उपहार में दिया था, उसने भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इससे नेपाल के कई क्षेत्रों में चिकित्सकीय सुविधा में गुणात्मक सुधार होगा। भूपा सैनिक संघ के प्रतिनिधि हवलदार तुला गिरी जो काठमांडू से धारचूला एंबुलेंस को प्राप्त करने आए थे, उन्होंने कहा कि भारत की ओर से की गई इस मदद से नेपाल के कई क्षेत्रों से मरीजों को अस्पताल ले जाने में सुविधा होगी। गिरि ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और भारतीय दूतावास को धन्यवाद करते हैं। अब जब धारचूला में भी सड़क निर्माण हो रहा है, अब हम अपने भाइयों और बहनों को आसानी से अस्पताल ले जा सकेंगे। दूसरे एंबुलेंस प्राप्तकर्ता सरला श्रेष्ठ जोकि नागार्जुन नगर निकाय के सामूहिक सेवा केंद्र की प्रतिनिधि है, उन्होंने भी ऐसी ही भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय दूतावास ने हमें भारत नेपाल सहयोग के अंतर्गत एंबुलेंस भेंट स्वरूप दी है। हमारे नगर निकाय में लगभग 35000 घर है। एंबुलेंस के जरिए हम उन लोगों की निश्चित रूप से मदद कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर भारत ने नेपाल सरकार को और गैर लाभकारी संगठनों को कुल 41 एंबुलेंस भेंट स्वरूप दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in