कैलिफ़ोर्निया में ऊष्ण लहर के मद्देनजर इमरजेंसी लागू
कैलिफ़ोर्निया में ऊष्ण लहर के मद्देनजर इमरजेंसी लागू 
दुनिया

कैलिफ़ोर्निया में ऊष्ण लहर के मद्देनजर इमरजेंसी लागू

Raftaar Desk - P2

कैलिफ़ोर्निया में शनिवार से मंगलवार तक ऊष्ण लहर गवर्नर ने आपात स्थिति लगाई, ऊर्जा विभाग को दिए सख्त आदेश लॉस एंजेल्स, 05 सितम्बर (हि.स.)। कैलिफ़ोर्निया में शनिवार से मंगलवार तक ऊष्ण लहर के मद्देनज़र आपात स्थिति लगा दी गई है। मौसम विभाग ने यह ऊष्ण लहर शनिवार सुबह से मंगलवार सायं तक रहने की आशंका जताई है। इन तीन दिनों में तापमान सामान्य से 15 से बीस डिग्री बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे है, जो चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर होगा। सोमवार को लेबर डे की सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण लोग मौज मस्ती के लिए सैर सपाटे के लिए समुद्र तटों पर जा सकते हैं। इससे कोरोना संक्रमण के और भयावह रूप लेने की आशंका है। ये तीनों दिन लंबी छुट्टियों के हैं। कैलिफ़ोर्निया राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसम ने शुक्रवार की सायं आपात स्थिति की घोषणा करते हुए पावर ग्रिड को आदेश दिए हैं कि इन तीन दिनों के भीतर बिजली की मांग बढ़ सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दें। गवर्नर ने ऊर्जा उत्पादन में लगी एजेंसियों को हिदायत दी है कि वह अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन करें, ताकि राज्य की ऊर्जा ग्रिड को अधिकाधिक विद्युत आपूर्ति की जा सके। साथ ही, बिजली कंपनियां भी लोगों से आग्रह कर रही हैं कि वे दोपहर बाद तीन बजे से रात नौ बजे तक ऊर्जा का कम से कम उपभोग करें ताकि निम्न आय वर्ग की बस्तियों में बिजली की पूरी आपूर्ति की जा सके। उल्लेखनीय है कि गत 14 और 15 अगस्त को भी ऊष्ण लहर के चलते कैलिफ़ोर्निया के अनेक हिस्सों में भारी गरमी पड़ी थी और जंगलों में आग लग गई थी। गवर्नर ने अग्नि शमन विभाग को भी मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ललित बंसल-hindusthansamachar.in