किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच आपातकाल की घोषणा की
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच आपातकाल की घोषणा की 
दुनिया

किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच आपातकाल की घोषणा की

Raftaar Desk - P2

बिश्केक, 09 अक्टूबर (हि.स.)। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बिश्केक में 21 अक्टूबर तक आपातकाल की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति कार्यालय की और से यह घोषणा की गई है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने 9 अक्टूबर को एक डेक्री (आधिकारिक आदेश) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार बिश्केक में आपातकाल की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि बड़े स्तर पर होने वाली रैलियों और विरोध प्रदर्शनों में हिंसा होने के कारण नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सामाजिक और राजनीतिक स्थिति में स्थिरता लाने के लिए भी लिया गया है। इस दौरान आंतरिक उप मंत्री अल्माजबेक ओरोजालिव कमांडेंट के रूप में काम करेंगे। साथ ही शहर में कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस डेक्री के अनुसार किर्गिस्तान के सशस्त्र बलों को बिश्केक में सैन्य उपकरणों के साथ सेना की इकाइयों को तैनात करने का काम दिया गया है। इसके तहत सुरक्षा नाकों का प्रबंध और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कानून के नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in