कमला हैरिस : 'चीथी' कुतूहलपूर्ण शब्द है, तो गौरवशाली भी
कमला हैरिस : 'चीथी' कुतूहलपूर्ण शब्द है, तो गौरवशाली भी  
दुनिया

कमला हैरिस : 'चीथी' कुतूहलपूर्ण शब्द है, तो गौरवशाली भी

Raftaar Desk - P2

-कमला हैरिस : 'चीथी' कुतूहलपूर्ण है, तो तमिल समुदाय के लिए गौरवशाली भी ! -चीथी शब्द के उच्चारण से तमिल सहित प्रवासी भारतीय समुदाय गदगद लॉस एंजेल्स, 22 अगस्त (हि.स)। अमेरिकी मीडिया, अश्वेत और लेटिनो समुदाय के लोग कमला हैरिस के मुँह से 'चीथी' शब्द का उच्चारण सुनकर हैरान हुए, तो प्रवासी भारतीय, ख़ास कर तमिल समुदाय इस शब्द से गदगद हो ग़या। अमेरिका में गुजराती, तेलुगु, पंजाबी और मराठी के बाद तमिल समुदाय के तीन लाख लोग रहते हैं। चेन्न्नई से प्रवासी माँ श्यामला गोपालन की अमेरिका में पैदा हुईं दो लड़कियों में बड़ी बेटी कमला हैरिस (55 वर्ष) को पहली बार एक नेशनल पार्टी -डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में पाकर तमिल समुदाय गौरवन्वित महसूस कर रहा है। वैसे तो गूगल-एलफाबेट के सीईओ सुंदर पिचई, वाशिंगटन से कांग्रेस प्रतिनिधि (सांसद) प्रोमिला जयपाल, सिने कमेडियन अज़ीज़ अंसारी और मिंडी कलिंग टथा लेखक पद्मा लक्ष्मी कुछेक चर्चित तमिल नाम है, जो अक्सर चर्चा में रहते हैं। पद्मा लक्ष्मी ने तत्काल ट्वीट कर कहा, वह ह्रदय से गदगद है।'' इन्हीं शब्दों में सिंडी ने भी अपने उद्गार ट्वीट में व्यक्त किए हैं। सोशल मीडिया में 'चीथी' चर्चा का ख़ासा मुद्दा बन चुका है। असल में तमिल समुदाय को 'चीथी' में अपनी विरासत, संस्कृति और वैभव का बोध हो रहा है। डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के तीसरे दिन बुधवार को कमला हैरिस ने प्रमुख उदबोधन में 'चीथी' अर्थात मौसी (माँ की छोटी बहन) का उचारण किया था। उन्होंने अपने उदबोधन में अपने पिता डोनाल्ड हैरिस (जैमेका) और माँ श्यामला के प्रेम विवाह और इस से दो बहनों के जन्म की संक्षिप्त बात कहने के बाद भारत में अपने चाचा, दादा, दादी और मौसी के साथ अन्यान्य रिश्तेदारों की चर्चा के साथ भारतीय संस्कारों, संस्कृति और परिवार के प्रति एक माँ की ज़िम्मेदारी की विस्तार से कथा सुनाई, उस से प्रवासी भारतीय समुदाय को सुकून मिला है। कमला के पिता डोनाल्ड हैरिस और माँ श्यामला के विवाह के पाँच वर्ष बाद ही तलाक़ हो गया था। वर्षीय डोनाल्ड हैरिस ने मीडिया में एक वक्तव्य के ज़रिए कहा है कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश के लिए अदालत से गुहार की थी, लेकिन अदालत ने यह कह कर अनुरोध ठुकरा दिया था कि माँ ही बच्चों का ठीक से लालन पालन कर सकती हैं। इस अदालती मामले के बाद क़रीब पाँच दशक से डोनाल्ड हैरिस का बेटी कमला हैरिस से कोई सम्पर्क नहीं रहा है। कमला हैरिस ने अपनी माँ के प्रति जो उद्गार व्यक्त किए हैं, वह एक सच्ची भारतीय नारी की परिवार में अपनी संतान के लिए असीम स्नेह, त्याग, समर्पण और कर्तव्य निष्ठा व्यक्त करती है। कमला हैरिस ने अपने उदबोधन इस बात को रेखांकित किया था कि उनकी माँ अपने कामकाज पर जाने से पहले दोनों नन्हीं बहनों के लिए टिफ़िन तैयार कर के निकलती थी। तमिल समुदाय में यान भी परिवारों में एकजुटता अधिक बताई जाती है। अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया, टेक्सास और पेंसेलवेनिया में तमिल समुदाय के लोग भरे पड़े हैं। एक सर्वे में कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए जोई बाइडन और कमला हैरिस को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तुलना में भारतीय समुदाय से क़रीब दोग़ुना मत मिलेंगे। सर्वे में बाइडन- कमला हैरिस की जोड़ी को भारतीय समुदाय से 54 प्रतिशत और ट्रम्प को 29 प्रतिशत मत मिलने की संभावनाएँ जताई गई है। कैलिफ़ोर्निया में आकलैंड में पली बढ़ी कमला हैरिस चार साल पहले जब डेमोक्रेटिक पार्टी से पहली बार सिनेटर बनी थीं, तब मौसी ने चैने में 108 नारियल फोड़ कर भगवान पद्मनाभ से अपनी भतीजी की जीत की कामना की थी। आज तमिलनाडु में ही नहीं, अमेरिका में प्रत्येक तमिल प्रवासी भगवान पद्मनाभ से कमला की जीत के लिए मन्नतें माँग रहा है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in