ओपनिंग समारोह के 22 दिन बाद भी तालिबान और अफगान सरकार के बीच नहीं शुरू हुई प्रत्यक्ष बातचीत
ओपनिंग समारोह के 22 दिन बाद भी तालिबान और अफगान सरकार के बीच नहीं शुरू हुई प्रत्यक्ष बातचीत 
दुनिया

ओपनिंग समारोह के 22 दिन बाद भी तालिबान और अफगान सरकार के बीच नहीं शुरू हुई प्रत्यक्ष बातचीत

Raftaar Desk - P2

दोहा, 05 अक्टूबर, (हि.स.) । दोहा में शुरू हुए अंतर अफगान बातचीत के 22 दिन के बाद भी तालिबान और अफगान सरकार के के बीच समझौते के लिए तय टीम में अभी तक प्रत्यक्ष बातचीत शुरू नहीं हो पाई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार दोनों दलों के बीच 7 ग्रुप मुलाकात हो चुकी है परन्तु दो मुद्दों पर बात नहीं बन पा रही है। कांटेक्ट ग्रुप ने अंतिम 6 दिनों में कोई मुलाकात नहीं की। रिपोर्ट के अनुसार तालिबान यह मांग कर रहा है कि यूएस तालिबान समझौते को मदर डील की पहचान दी जाए और और हनाफी न्याय शास्त्र को बातचीत के दौरान इकलौता धार्मिक दिशा निर्देश माना जाए। हालांकि अफगान सरकार ने तालिबान की मांगों के सामने विकल्प पेश किए हैं। अफगान सरकार ने कहा है अगर कोई धार्मिक विवाद पैदा होता है तो उसको हनाफी न्याय शास्त्र से हल कर लिया जाएगा लेकिन शिया पर्सनल स्टेटस कानून का भी सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही यह कहा कि धार्मिक न्याय शास्त्र का विकल्प अन्य अल्पसंख्यकों को भी देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच अंतर अफगान वार्ता 12 सितम्बर को कतर की राजधानी दोहा में शुरू हुई थी ताकि लंबे समय से संघर्षरत अफगानिस्तान में शांति स्थापित की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in