अफगानी बलों ने तालिबान पर किया हमला, डिप्टी गवर्नर गिरफ्तार
अफगानी बलों ने तालिबान पर किया हमला, डिप्टी गवर्नर गिरफ्तार 
दुनिया

अफगानी बलों ने तालिबान पर किया हमला, डिप्टी गवर्नर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

काबुल, 12 एक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में अफगानिस्तान की वायुसेना ने तालिबानी समूह पर हमला कर दिया। इस दौरान तालिबान का डिप्टी गवर्नर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में हेलमंद के गवर्नर के प्रेस कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। यह हमला नवा अल बरकजाई जिले में हुआ। इस दौरान आतंकवादी संगठन तालिबान के 20 सदस्य मारे गए हैं जबकि तालिबान के डिप्टी गवर्नर मौलवी गफूर को नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी ने जीवित पकड़ लिया है। हालांकि तालिबान की ओर से इस घटना से संबंधित कोई बयान जारी नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में पिछले सप्ताहांत से अफगान सुरक्षाबलों और तालिबानी आंतकवादियों के बीच संघर्ष बढ़ गया है। दोहा में दोनों के बीच शांति वार्ता होने के बाद भी अफगानिस्तान में हिंसा कम नहीं हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in