yemen39s-houthi-rebels-shoot-down-spy-drone
yemen39s-houthi-rebels-shoot-down-spy-drone 
दुनिया

यमन के हाउती विद्रोहियों ने मार गिराया जासूसी ड्रोन

Raftaar Desk - P2

सना, 22 मई (आईएएनएस)। यमन के हाउती विद्रोहियों ने कहा है कि उन्होंने सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के एक जासूस ड्रोन को मार गिराया है। हाउती का कहना है कि सऊदी नेतृत्व वाला यह गठबंधन देश के गृहयुद्ध में यमनी सरकार का समर्थन कर रहा है। हाउती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता येह्या के हवाले से कहा, हज्जा प्रांत में हेरान जिले के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को हमारे साथियों ने मिसाइल के मदद से मार गिराया। यह संघर्ष विराम का उल्लंघन है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गठबंधन या यमनी सरकार की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। गुरुवार को, हाउती विद्रोहियों ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के द्वारा यमनी सरकार के साथ चल रहे संघर्ष विराम को बढ़ाने के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं। --आईएएनएस पीके/एसकेके