xinjiang39s-representative-introduces-xinjiang39s-development-to-the-un-human-rights-conference
xinjiang39s-representative-introduces-xinjiang39s-development-to-the-un-human-rights-conference 
दुनिया

शिनच्यांग की प्रतिनिधि ने यूएन मानवाधिकार सम्मेलन में शिनच्यांग के विकास का परिचय दिया

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 23 जून (आईएएनएस)। चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के वैज्ञानिक संघ की उपाध्यक्ष कुलीनार वुपुली ने 22 जून को यूएन मानवाधिकार परिषद के 47वें सम्मेलन में चीन सरकार के प्रतिनिधिमंडल की ओर से भाषण देकर इधर के कुछ सालों में शिनच्यांग के सामाजिक तथा आर्थिक विकास और मानवाधिकार क्षेत्र की उपलब्धियों का परिचय दिया। उन्होंने बल दिया कि कोई भी चीन विरोधी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता और एकजुटता को बर्बाद नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिनच्यांग की आम स्थिति स्थिर और अच्छी बनी रही है। लगातार चार साल तक हिंसक आतंकी घटना नहीं हुई है। समग्र आर्थिक शक्ति निरंतर नयी मंजिल पर पहुंची है और गरीबी उन्मूलन में निर्णायक जीत हासिल हुई है। 30 लाख 64 हजार से अधिक लोग गरीबी के चंगुल से निकले हैं। सरकार हर साल वित्तीय बजट की 70 प्रतिशत धनराशि जनजीवन सुधार में इस्तेमाल करती है। विभिन्न जातियों की एकजुटता अधिक मजबूत हुई है और धार्मिक लोगों की सामान्य धार्मिक गतिविधियों और मांग को कानून के मुताबिक सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने शिनच्यांग के मानवाधिकार कार्य की प्रगति देखी है और मान्यता भी दी है। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम