शी जिनपिंग ने रक्षा तैयारियों को आधुनिक और मजबूत बनाने का किया आह्वान
शी जिनपिंग ने रक्षा तैयारियों को आधुनिक और मजबूत बनाने का किया आह्वान  
दुनिया

शी जिनपिंग ने रक्षा तैयारियों को आधुनिक और मजबूत बनाने का किया आह्वान

Raftaar Desk - P2

- चीन अपनी सेना को दुनिया की श्रेष्ठ सेना बनाने के इरादे पूरे करेगा बिक्रम उपाध्याय नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। चीन के राष्ट्रपति और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी शी जिनपिंग ने अपनी रक्षा तैयारियों को आधुनिक और मजबूत बनाने का आह्वान किया है। चीन सरकार के मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी ) की सेंट्रल कमेटी की बैठक में जिनपिंग ने कहा कि उनकी रक्षा तैयारी उस तरह आधुनिक और विकसित होनी चाहिए जो चीन की आर्थिक मजबूती से मेल खा सके। भारत को फ्रांस से लड़ाकू जेट राफेल मिलने के बाद से ही चीन में इस बात की चर्चा हो रही है कि उसके विमान उतने आधुनिक व सटीक नहीं है जितना भारत के ये फाइटर जेट हैं। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है। इस तरह की परिस्थिति पिछले सौ साल में नहीं देखी गई। कोविड-19 महामारी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था पर बहुत गहरा प्रभाव डाल रही है। इस समय चीन की सुरक्षा के प्रति अनिश्चितता बढ़ रही है। चीन को अस्थिर करने वाली ताक़तें तेजी से उभर रही हैं। जिनपिंग ने 14वीं पंचवर्षीय योजना (2021-25) में मिलिट्री ताकत बढ़ाने के दिशा-निर्देशों को लागू करने की योजना पर भी चर्चा की। जिनपिंग ने सीपीसी के पाॅलिटिकल ब्यूरो के समक्ष प्रस्ताव रखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सैन्य बल को और मजबूत व आधुनिक बनाए जाने की जरूरत है। चीनी नेता ने कहा कि देश का आर्थिक विकास और सुरक्षा व्यवस्था का आधुनिकरण साथ-साथ होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चीन की सैन्य क्षमता इतनी मजबूत होनी चाहिए जो देश की रणनीतिक ज़रूरतों को पूरा कर सके। जिनपिंग ने कहा कि इस साल 2020 में ही चीन राष्ट्रीय सुरक्षा और सशस्त्र बलों की व्यवस्था में मजबूती लाने का लक्ष्य हासिल कर लेगा और अपनी सेना को दुनिया की श्रेष्ठ सेना बनाने के अपने इरादे पूरे करेगा। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in