xi-jinping-listens-to-the-emergency-response-report-of-the-chinese-plane-crash
xi-jinping-listens-to-the-emergency-response-report-of-the-chinese-plane-crash 
दुनिया

शी चिनफिंग ने चीनी विमान हादसे की आपात प्रतिक्रिया रिपोर्ट सुनी

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अधीन पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति ने 31 मार्च को बैठक आयोजित कर 21 मार्च को चाइना ईस्टर्न की 5735 विमान दुर्घटना की आपात प्रतिक्रिया रिपोर्ट सुनी। केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की और महत्वपूर्ण भाषण भी दिया। बैठक में यह कहा गया है कि 21 मार्च को हुई विमान दुर्घटना के बाद केंद्रीय कमेटी ने इस पर बड़ा ध्यान दिया। महासचिव शी चिनफिंग ने फौरन महत्वपूर्ण आदेश देकर आपात तंत्र को तुरंत ही सक्रिय करने, खोज और बचाव को व्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास करने, जल्द से जल्द दुर्घटना के कारण का पता लगाने, और पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देने और उनकी सेवा करने में अच्छा काम करने का अनुरोध किया। फिर नागरिक उड्डयन, आपातकालीन प्रतिक्रिया, सार्वजनिक सुरक्षा, सैन्य, स्वास्थ्य और क्वांगशी प्रांत समेत संबंधित विभागों ने जल्द ही अपना-अपना काम शुरू किया। अब राहत कार्य और दुर्घटना के कारण के जांच पड़ताल कार्य सुव्यवस्थित रूप से चल रहे हैं। गौरतलब है कि उक्त विमान दुर्घटना में 132 लोग मारे गए। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम