xi-chinfing-sent-a-congratulatory-message-to-the-world-conference-on-environmental-justice
xi-chinfing-sent-a-congratulatory-message-to-the-world-conference-on-environmental-justice 
दुनिया

शी चिनफिंग ने पर्यावरण न्याय पर विश्व सम्मेलन को बधाई संदेश भेजा

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 मई को पर्यावरण न्याय पर विश्व सम्मेलन को संदेश भेजकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमारा साझा घर है। दुनिया के विभिन्न देशों को एक साथ काम करना चाहिए, मनुष्य और प्रकृति के बीच एक सामंजस्यपूर्ण सुंदर घर के सह-निर्माण के लिए समान प्रयास करना चाहिए। चीन नवाचार, समन्वय, हरित, खुलेपन और साझाकरण की नई विकास अवधारणा का पालन करता है। पारिस्थितिक पर्यावरण संरक्षण कार्य को व्यापक रूप से मजबूत करता है, और पारिस्थितिक सभ्यता के निर्माण में वैश्विक सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लेता है। चीन ने पर्यावरण न्याय के सुधार और नवाचार को गहरा करना जारी रखा हुआ है और पारिस्थितिक पर्यावरण के न्यायिक संरक्षण में हितकारी अनुभव प्राप्त किया है। चीन वैश्विक पारिस्थितिक पर्यावरण के शासन को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ हाथ से काम करने को तैयार है। बता दें कि पर्यावरण न्याय पर विश्व सम्मेलन 26 मई को दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में उद्घाटित हुआ, जिसकी थीम पारिस्थितिक सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए न्याय की भूमिका निभाना : पृथ्वी पर जीवन के साझे समुदाय का सह-निर्माण किया जाए। चीनी सर्वोच्च जन अदालत और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने संयुक्त रूप से मौजूदा सम्मेलन का आयोजन किया। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम