worldwide-coronavirus-cases-increased-to-2424-crore
worldwide-coronavirus-cases-increased-to-2424-crore 
दुनिया

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 24.24 करोड़ हुए

Raftaar Desk - P2

वाशिंगटन, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24.24 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 49.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.73 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 242,449,033, 4,928,934 और 6,733,417,557 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 45,294,293 और 733,064 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,127,450 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,697,341), यूके (8,681,759), रूस (8,005,376), तुर्की (7,772,574), फ्रांस (7,209,126), ईरान (5,833,525), अर्जेंटीना (5,277,525), स्पेन (4,995,176), कोलंबिया (4,986,249), इटली (4,729,678), इंडोनेशिया (4,237,834), जर्मनी (4,435,487) और मैक्सिको (3,767,758) हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (604,679), भारत (452,811), मैक्सिको (285,347), रूस (223,331), पेरू (199,945), इंडोनेशिया (143,120), यूके (139,562), इटली (131,724), कोलंबिया (126,959), ईरान (124,763), फ्रांस (118,339) और अर्जेंटीना (115,796) शामिल हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए