willing-to-resolve-all-disputes-through-talks-with-india-imran-khan
willing-to-resolve-all-disputes-through-talks-with-india-imran-khan 
दुनिया

भारत के साथ बातचीत के जरिए सभी विवादों को हल करने को तैयार : इमरान खान

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को संघर्षविराम करने का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह भारत से साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए खत्म करना चाहते हैं। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि वह एलओसी पर युद्ध विराम का स्वागत करते हैं। अब आगे का वातावरण सक्षम बनाकर रखना भारत के हाथ में है। भारत को यूएनएससी के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीरी लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और अधिकारों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। हम हमेशा शांति स्थापित करने के साथ खड़े हैं और सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने एलओसी पर युद्धविराम करने पर सहमति जताई थी। यह निर्णय 24/25 फरवरी से लागू हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना