vice-president-of-brics-new-development-bank-green-investment-will-become-china39s-main-growth-driving-force
vice-president-of-brics-new-development-bank-green-investment-will-become-china39s-main-growth-driving-force 
दुनिया

ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष: हरित निवेश चीन की मुख्य विकास प्रेरक शक्ति बनेगा

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 11 मई (आईएएनएस)। ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष लेस्ली मासडॉर्प ने हाल ही में स्विट्जरलैंड में आयोजित सेंट गैलेन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच में भाग लेने के दौरान शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को दिये एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि हरित निवेश व सतत विकास भविष्य में चीन की मुख्य विकास प्रेरक शक्ति बनेंगे। मासडॉर्प ने कहा कि पिछले दो वर्षों में, दुनिया के अधिकांश हिस्से को कोविड-19 महामारी और महामारी की रोकथाम के कदमों से नुकसान हुआ है, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था ने 2020 और 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया है। मासडॉर्प का मानना है कि चीन की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाली प्रेरक शक्ति अभी भी मजबूत है और हरित व सतत विकास महत्वपूर्ण कारक हैं। चीन नए उद्योग विकसित कर रहा है, जो विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया विशेष रूप से उभरते बाजारों में बुनियादी सुविधा परियोजनाओं की मांग मजबूत है। न्यू डेवलपमेंट बैंक तेजी से उभरते बाजारों पर आधारित एक वैश्विक संस्था बन रहा है। सतत बुनियादी सुविधाओं के वित्तपोषण की भारी मांग के कारण यह बैंक इस वर्ष और अगले वर्ष अपने कार्य का विस्तार करना जारी रखेगा। न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसका मुख्यालय शांगहाई में स्थित है, ब्रिक्स देशों की संयुक्त पहल में स्थापित एक बहुपक्षीय विकास संस्थान है। (साभार--चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम