us-navy-secretary-corona-positive
us-navy-secretary-corona-positive 
दुनिया

अमेरिका के नेवी सेक्रेट्री कोरोना पॉजिटिव

Raftaar Desk - P2

वाशिंगटन, 1 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के नेवी सेक्रेट्री कार्लोस डेल टोरो कोरोना पॉजिटिव है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डेल टोरो को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और एक बूस्टर शॉट लगाया है। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य निर्देशों का पालन कर रहे हैं और कम से कम पांच दिनों के लिए सभी से अलग रहेंगे। अधिकारी ने कहा, इस समय के दौरान, मैं महत्वपूर्ण बैठकों और चर्चाओं में भाग लूंगा। मेरेडिथ बर्जर, अमेरिकी नौसेना के अवर सचिव के कर्तव्यों का पालन करते हुए व्यक्तिगत दायित्वों पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। डेल टोरो ने आगे कहा, हमें अपने नौसैनिक बलों का टीकाकरण जारी रखना चाहिए और अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। अमेरिकी नौसेना के प्रमुख देश के सैन्य नेताओं में शामिल हैं जो जनवरी में कोरोना से संक्रमित हुए थे। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क मिले और मरीन कॉर्प्स कमांडेंट जनरल डेविड बर्जर पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव आए थे। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में मंगलवार तक कोरोना मामलों के 4,938,767 मामले सामने आए और 886,668 मौतें दर्ज की हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस