अमेरिका ने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हुए हवाई हमले की निंदा की
अमेरिका ने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हुए हवाई हमले की निंदा की 
दुनिया

अमेरिका ने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हुए हवाई हमले की निंदा की

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका ने अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में हुए हवाई हमले की निंदा की है। इस हमले में कई आम नागरिक भी मारे गए हैं। अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलिलजाद ने अपने ट्विटर पेज पर बुधवार को लिखा कि पिछले 24 घंटों में अफगानिस्तान में हवाई हमले की बहुत ही हिंसक घटना हुईं, जिसमें बच्चों सहित कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और जांच किए जाने की मांग का समर्थन करते हैं। हेरात प्रांत के अदरासकान जिले के गवर्नर अली अहमद फाकीर यार ने कहा कि सुरक्षबलों द्वारा किए गए हवाई हमले में अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 8 आम नागरिकों के साथ-साथ तालिबान के आंतकवादी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान के बीच फरवरी में अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर हुए समझौते के बाद भी हिंसा कम नहीं हो रही है। बल्कि हमले और तेज हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/जितेन-hindusthansamachar.in