us-government-provides-127-million-to-settle-florida-shooting-cases
us-government-provides-127-million-to-settle-florida-shooting-cases 
दुनिया

अमेरिकी सरकार ने फ्लोरिडा शूटिंग के मामलों के निपटान के लिये 12.7 करोड़ डॉलर दिये

Raftaar Desk - P2

वाशिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी के कानून मंत्रालय ने कहा है कि फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुई शूटिंग के कारण दायर 40 मामलों के निपटान के लिये 12.7 करोड़ डॉलर दिये हैं। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक वर्ष 2018 से ये मामले चल रहे थे। शूटिंग में जिन 16 लोगों की जान गयी और जो लोग इस हादसे में बचे, उनके परिजनों से अमेरिकी सरकार पर अदालत में दावा ठोका था। उन्हें यह पता चला कि एफबीआई को शूटिंग से पांच सप्ताह पहले ही शूटर के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अमेरिकी सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। निकोलस क्रूज नामक एक छात्र को वर्ष 2017 में स्कूल से निकाल दिया गया था, जिससे गुस्सा होकर उसने 14 फरवरी 2018 को राइफल से मार्जरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में अंधाधुंध फारिंग की थी। इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गयी थी और 17 अन्य घायल हुये थे। निकोलस को गत साल अक्टूबर में सभी मामलों में दोषी घोषित किया गया। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम