un-secretary-general-worried-over-air-attacks-on-gaza
un-secretary-general-worried-over-air-attacks-on-gaza 
दुनिया

गाजा पर हवाई हमलों से यूएन महासचिव चिंतित

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 15 मई को अपने प्रवक्ता के जरिए जारी एक बयान में फिलिस्तीन में गाजा पट्टी पर इजराइल के हवाई हमले में हताहतों की बढ़ती संख्या पर आशंका व्यक्त की है। उन्होंने गाजा पट्टी में एक इमारत पर इजरायली सेना द्वारा बमबारी के बारे में चिंता व्यक्त की जहां कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के कार्यालय मौजूद हैं। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बयान में कहा कि महासचिव सभी पक्षों को याद दिलाते हैं कि नागरिकों और मीडिया सुविधाओं पर हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं और हर हाल में इससे बचना होगा। ध्यान रहे, इजरायल के लड़ाकू विमानों ने 15 तारीख को तड़के गाजा शहर में शरणार्थी शिविर में एक घर को नष्ट कर दिया, जिसमें दो महिलाओं और आठ बच्चों की मौत हो गई। इजराइली लड़ाकू विमानों ने 15 तारीख को ही गाजा पट्टी में एक इमारत को ध्वस्त किया। इमारत के अंदर एसोसिएटेड प्रेस, अल जजीरा और कई अन्य समाचार मीडिया संस्थाओं के कार्यालय थे। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके