threats-won39t-work-i39m-with-farmers-greta-thunberg
threats-won39t-work-i39m-with-farmers-greta-thunberg 
दुनिया

धमकियां काम नहीं आएंगी, मैं किसानों के साथ : ग्रेटा थनबर्ग

Raftaar Desk - P2

सुप्रभा सक्सेना काठमांडू, 05 फरवरी (हि.स.)। पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने एक बार फिर से भारत में हो रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह किसी की धमकियों से नहीं डरेंगी और भारत में हो रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करती हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस की ओर से गुरुवार को थनबर्ग के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह भारत में किसानों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करती हैं, वह किसी भी प्रकार की धमकी से डरने वाली नहीं हैं और किसानों को समर्थन करती रहेंगी। ग्रेटा थनबर्ग के अलावा अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, अमेरिका की पॉपस्टार रिहाना और कमला हैरिस की भतीजी ने भी किसानों के प्रदर्शनों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in