अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी। @ICC एक्स सोशल मीडिया।
दुनिया

U-19 World Cup में Team India के इन खिलाड़ियों ने झटके हैं सबसे अधिक विकेट, देखें लिस्ट

नई दिल्ली, रफ्तार। अंडर-19 वर्ल्ड कप का शुक्रवार से आगाज हो रहा है। सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने वाले है। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। टीम ने सबसे अधिक पांच बार खिताब जीता है। ऐसे में इस बार खिताब जीतने के इरादे से टीम उतरेगी, जिसमें गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से सबसे अधिक विकेट अभिषेक शर्मा ने लिया है। इन्होंने 2002 और 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 26 विकेट झटके हैं।

इन्होंने झटके हैं सबसे अधिक विकेट

सबसे अधिक विकेट लेने में दूसरे नंबर पर संदीप शर्मा हैं। इन्होंने साल 2010 और 2012 में 19 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर रवि बिश्नोई हैं। रवि ने साल 2020 के वर्ल्ड कप में 17 विकेट गिराए थे। चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 2006 और 2008 वर्ल्ड कप में 16 विकेट हासिल किए हैं।

अनुकूल रॉय ने लिए हैं 14 विकेट

वर्ल्ड कप 2018 में अनुकूल रॉय ने 14 विकेट लिए हैं। साल 2014 में कुलदीप यादव ने 14 विकेट हासिल किए थे। साल 2000 में शलभ श्रीवास्तव ने 14 विकेट, साल 2006 में पीयूष चावला ने 13 विकेट और साल 2000 में अनुप देव ने 13 विकेट झटके थे।

इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का स्क्वाड

कप्तान उदय सहारन, अर्शिन, रुद्र पटेल, आदर्श सिंह, सचिन धस, मुशीर, अवनीश राव, प्रियांशु मोलिया, सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, राज लिंबानी, नमन तिवारी, आराध्या शुक्ला।

बैकअप प्लेयर्स: दिग्विजय पाटिल , जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in