terrorist-attack-in-afghanistan39s-farah-province-20-soldiers-killed
terrorist-attack-in-afghanistan39s-farah-province-20-soldiers-killed 
दुनिया

अफगानिस्तान के फराह प्रांत में आतंकी हमला, 20 सैनिकों की मौत

Raftaar Desk - P2

काबुल, 03 मई (हि.स.)। अफगानिस्तान के फराह प्रांत के बालोबोक जिले में सोमवार को सेना के चेकपोस्ट पर हुए आतंकी हमले में 20 सैनिकों की मौत हो गई। प्रांतीय परिषद की ओर से खैर मोहम्मद नोरजाई ने यह जानकारी दी है। नोरजाई ने मीडिया को बताया कि सोमवार त़ड़के तालिबान ने सेना के चेकपोस्ट पर हमला कर दिया। फराह प्रांत के गवर्नर ताज मोहम्मद जाहेद ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर कतर की राजधानी दोहा में तालिबान और अफगानी सरकार के बीच बातचीत होने के बाद भी हमले रुक नहीं रहे हैं। इन हमलों में लगातार निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना