taliban-destroy-is-k-hideout-in-kabul-after-mosque-attack
taliban-destroy-is-k-hideout-in-kabul-after-mosque-attack 
दुनिया

मस्जिद पर हमले के बाद तालिबान ने काबुल में आईएस-के के ठिकाने को खत्म किया

Raftaar Desk - P2

काबुल, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। काबुल में ईदगाह मस्जिद में एक आत्मघाती बम विस्फोट के कुछ ही घंटों बाद, तालिबान ने इस्लामिक स्टेट-खुरासन (आईएस-के) आतंकवादी समूह से संबंधित एक ठिकाने को समाप्त कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट ने सोमवार को सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। खामा प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों के अनुसार, ये ठिकाना राजधानी के उत्तरी उपनगर-पुलिस जिला 17 में स्थित था। ठिकाने को नष्ट करने के अलावा, तालिबान के ऑपरेशन में तीन लोगों की मौत भी हुई है। खामा प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को, एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में अपने विस्फोटकों को उड़ा दिया, जहां तालिबान के अधिकारी और नागरिक प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां के नमाज/शोक समारोह के लिए लोग एकत्र हुए थे। हताहतों की संख्या पर पांच से लेकर 10 तक की परस्पर विरोधी रिपरेटे मिली हैं। काबुल में 15 अगस्त को तालिबान के पतन के बाद पहली बार हुए इस बम विस्फोट की किसी भी समूह या व्यक्ति ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिग्रहण के बाद से अफगानिस्तान में आईएस-के संगठन से जुड़े आतंकवादियों द्वारा बम विस्फोटों की बाढ़ आ गई है। आईएस-के तालिबान शासन का विरोध करता है। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस