strong-growth-of-china-europe-trade-in-the-first-quarter-of-this-year
strong-growth-of-china-europe-trade-in-the-first-quarter-of-this-year 
दुनिया

इस वर्ष की पहली तिमाही में चीन-यूरोप व्यापार का शक्तिशाली विकास हुआ

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इस वर्ष की पहली तिमाही में चीन-यूरोप व्यापार का शक्तिशाली विकास हुआ। द्विपक्षीय व्यापार 2 खरब 5 अरब 87 करोड़ डॉलर पहुंचा, जिसमें गत वर्ष की इसी अवधि से 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिपोर्ट के अनुसार चीन-यूरोपीय पूंजी-निवेश समझौते को फ्रीज करने से यूरोपीय संघ की कंपनियों के चीन में निवेश करने के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है। दोनों पक्षों के उद्यमों को उम्मीद है कि इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद औपचारिक रूप से लागू किया जा सकेगा। इस वर्ष के शुरू से चीन व यूरोप के बीच आर्थिक व व्यापारिक विकास उल्लेखनीय ढंग से हुआ है। पूंजी-निवेश के अलावा चीन-यूरोप व्यापार भी शक्तिशाली है। आंकड़ों के अनुसार पहले दो महीनों में यूरोपीय संघ आसियान की जगह लेकर फिर एक बार चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया। इस वर्ष की पहली तिमाही में यूरोपीय संघ के प्रति चीन की निर्यात रकम में गत वर्ष की इसी अवधि से 23.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जर्मनी व फ्रांस के प्रति निर्यात में 17 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई। यहां तक कि इटली के प्रति निर्यात में 37.6 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि उक्त उल्लेखनीय आंकड़ों के पीछे चीन-यूरोप के बीच व्यापक समान हित और सहयोग का गहन आधार छिपा हुआ है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम