Stampede outside Iraq stadium
Stampede outside Iraq stadium 
दुनिया

इराक में स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ एक व्यक्ति की मौत दर्जनों हुए घायल

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क । दक्षिणी इराक में एक स्टेडियम के बाहर अचानक भगदड़ मच गई । इस भगदड़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं । सरकारी समाचार एजेंसी ने इस बात की सूचना दी की यह भगदड़ तब मची जब देश में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का अंतिम मैच का मुकाबला चल रहा था । इस मुकाबले को देखने के लिए यहां लाखों लोग आए थे ।

इस भगदड़ में एक व्यक्ति की हुई मौत

इराक की समाचार एजेंसी ने ये खबर दी कि, एक व्यक्ति की मौत हुई है और 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं । जिसमें बहुत से लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है । इस टूर्नामेंट की शुरूआत जनवरी के शुरूआत में हुई थी । जब से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है तब से कुछ ना कुछ अप्रिय घटना हो ही रही है । साल 1979 के बाद यह पहली बार है जब इराक ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की है।