sri-lanka-imran39s-speech-canceled-due-to-threat-of-confrontation-with-india
sri-lanka-imran39s-speech-canceled-due-to-threat-of-confrontation-with-india 
दुनिया

श्रीलंका : भारत से टकराव के खतरे के मद्देनजर इमरान का भाषण रद्द

Raftaar Desk - P2

कोलंबो, 22 फरवरी (हि.स.)। भारत के साथ टकराव के खतरे को देखते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संसद में होनेवाले भाषण को रद्द कर दिया है। कोलंबो गेजेट में छपी डॉ. दार जावेद की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका भारत के साथ अपने संबंध खराब नहीं कर सकता है। कोरोना संकट के समय भारत लगातार विश्व के विभिन्न देशों को सहयोग करता रहा है। हाल ही में श्रीलंका को कोवीशील्ड वैक्सीन की पांच लाख डोज भारत ने मदद स्वरूप उपलब्ध कराई। जावेद की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2012 में इमरान खान ने तालिबान को सहयोग किया था, साथ ही उन्होंने आतंकी गतिविधियों को धर्मयुद्ध बताया था। साल 2020 में इमरान खान ने मुस्लिम बहुल देशों से आग्रह किया था कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन करे। पिछली घटनाओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि संसद जैसे मंच पर एकबार फिर उन्हें मौका देना ठीक नहीं होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना