south-africa-on-high-alert-due-to-monkeypox-infection
south-africa-on-high-alert-due-to-monkeypox-infection 
दुनिया

मंकीपॉक्स संक्रमण के चलते हाई अलर्ट पर दक्षिण अफ्रीका

Raftaar Desk - P2

जेहान्सबर्ग, 24 मई (आईएएनएस)। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में फिलहाल मंकीपॉक्स का कोई मामला नहीं है, लेकिन आयात के चलते जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनआईसीडी के कार्यकारी निदेशक एड्रियन प्योरन ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के लिए निहितार्थ यह है कि मंकीपॉक्स के आयात का जोखिम एक वास्तविकता है, क्योंकि कोविड 19 से सीखे गए सबक से यह स्पष्ट हो गया है कि दुनिया के दूसरे हिस्से में इसका प्रकोप तेजी से बढ़ सकता है, जो वैश्विक चिंता का विषय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अभी तक किसी भी यात्रा प्रतिबंध की सिफारिश नहीं की है। प्योरन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में प्रवेश करने वाले और यात्रा करने वालों के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक होना चाहिए। --आईएएनएस पीके/एएनएम