sikh-youth-kidnapped-in-pakistan-found-unconscious-after-three-months-four-people-arrested
sikh-youth-kidnapped-in-pakistan-found-unconscious-after-three-months-four-people-arrested 
दुनिया

पाकिस्तान में अपहृत सिख युवक तीन महीने बाद बेहोश मिला, चार लोग गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

पेशावर, 31 मई (हि. स.)। पाकिस्तान में पेशावर से तीन महीने पहले अपहृत सिख युवक बेहोश मिला है। वह बेहोशी की हालत में उत्तर पश्चिम स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव में मिला। उसके साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पेशावर से 20 वर्षीय अविनाश सिंह को गुलबर्ग इलाके से 28 फरवरी को अपहृत किया गया था। वह तीन माह बाद कोहाट जिले के लाची तहसील के पास एक गांव में पाया गया। गंभीर अवस्था में उसे पेशावर स्थित लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार का कहना है कि अपहर्ताओं की पिटाई से युवक बेसुध हो चुका है। पिछले महीने सिख समुदाय के लोगों ने पेशावर शहर में प्रदर्शन कर खैबर पख्तूनख्वा सरकार से अपहृत युवक को मुक्त कराने की मांग की थी। सिख नेता सरदार परविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। उनका कहना था कि युवक को असामाजिक तत्वों ने अगवा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत / प्रभात ओझा