seoul-will-resume-public-transport-service-late-at-night
seoul-will-resume-public-transport-service-late-at-night 
दुनिया

देर रात सार्वजनिक परिवहन सेवा फिर से शुरू करेगा सोल

Raftaar Desk - P2

सोल, 5 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में सोल शहर की सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के दो साल बाद शहर में देर रात तक सार्वजनिक परिवहन संचालन फिर से शुरू करेगी। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शहर की सरकार की योजना दैनिक मेट्रो संचालन के घंटे को सप्ताह के दिनों में मध्यरात्रि के बजाय 1 बजे तक बढ़ाने की है। 1 अप्रैल, 2020 से देर रात की सेवा को निलंबित कर दिया गया है, जिससे उस समय के लिए सार्वजनिक परिवहन यूजर्स की संख्या में औसतन 30 प्रतिशत की कमी आई है। अधिकारियों ने कहा कि सोल के 11 प्रमुख स्थानों के इंट्रा-सिटी मार्गों पर अंतिम बस का समय भी 9 मई से 1 बजे तक कर दिया जाएगा। नागरिक टैक्सी सेवाओं की कमी से पीड़ित हैं, क्योंकि सरकार ने निजी समारोहों और पब और रेस्तरां के संचालन पर लगभग सभी प्रमुख कोरोना वायरस से जुड़े नियमों को हटा लिया है। --आईएएनएस एसकेके/एसकेपी