sco-should-play-a-more-active-role-in-safeguarding-regional-security-and-stability-wang-yi
sco-should-play-a-more-active-role-in-safeguarding-regional-security-and-stability-wang-yi 
दुनिया

एससीओ को क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता की सुरक्षा में अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए: वांग यी

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीनी स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री वांग यी ने 17 मार्च को पेइचिंग में शांगहाई सहयोग संगठन(एससीओ) के महासचिव चांग मिंग से मुलाकात के दौरान कहा कि यूक्रेन संकट से आये प्रभाव के प्रति सब से बड़े दायरे और सबसे बड़ी आबादी होने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन के नाते एससीओ को क्षेत्र यहां तक कि पूरे विश्व की सुरक्षा और स्थिरता में अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। वांग यी ने कहा कि वर्तमान में विश्व डांवांडोल और परिवर्तित काल में दाखिल हुआ है। मानव समाज सुरक्षा व विकास के जटिल और गंभीर वातावरण का सामना कर रहा है। शांगहाई सहयोग संगठन को शांगहाई भावना का प्रचार कर सदस्य देशों की एकता व समंव्य गहराते हुए पारस्परिक समर्थन मजबूत करना चाहिए। एससीओ को समान ,चतुमुर्खी ,सहयोग व निरंतर सुरक्षा-अवधारणा पर अमल करने और शीत युद्ध का विचार फिर उठाकर गुटबाजी-मुकाबले का विरोध करना चाहिए। एससीओ को एकतरफा प्रतिबंध का डटकर विरोध कर यूएन चार्टर व सिद्धांत का सम्मान कर अंतरराष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता की रक्षा करनी चाहिए। च्यांग मिंग ने कहा कि एससीओ यूक्रेन की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। आशा है कि यथाशीघ्र ही शांति बहाल होगी, एक साथ सुरक्षा साझा की जाएगी और विश्व की स्थाई शांति साकार होगी। (साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम