russia-blocks-us-destroyer-from-infiltrating-the-sea-of-japan
russia-blocks-us-destroyer-from-infiltrating-the-sea-of-japan 
दुनिया

रूस ने अमेरिकी विध्वंसक को जापान सागर में घुसपैठ करने से रोका

Raftaar Desk - P2

मास्को, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्रालय की ज्वेज्डा प्रसारण सेवा ने एक बयान में कहा कि एक रूसी पनडुब्बी रोधी जहाज ने अमेरिकी नौसैनिक विध्वंसक को ट्रैक कर लिया और विदेशी पोत को जापान सागर में देश के क्षेत्रीय जल में घुसपैठ करने से रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ज्वेज्डा के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि विध्वंसक यूएसएस चाफी ने रूस के क्षेत्रीय जल क्षेत्र में घुसपैठ की और कई दिनों तक जापान के सागर में काम करने के बाद राज्य की सीमा पार करने का प्रयास किया। रूस के पनडुब्बी रोधी जहाज एडमिरल ट्रिब्यूट्स ने विदेशी युद्धपोत को ट्रैक किया (इस तरह के कार्यों की अयोग्यता के बारे में विध्वंसक को सूचित करते हुए एक चेतावनी जारी की गई) और जब अमेरिकी युद्धपोत ने चेतावनी के बाद भी अपना रवैया नहीं बदला, तो वहां से घुसपैठिए को खदेड़ना पड़ा। रूस के एक्टिव होने के बाद अमेरिकी पोत ने अपना रास्त बदल लिया और वापस अपने क्षेत्र में चला गया। रूसी जहाज के साथ उसकी दूरी महज 60 मीटर थी। रक्षा मंत्रालय ने बाद में घुसपैठ को लेकर मास्को में अमेरिकी दूतावास में रक्षा अताशे को तलब किया है। --आईएएनएस एचके/एएनएम