roadmap-for-carbon-neutrality-in-china39s-energy-system-report-released
roadmap-for-carbon-neutrality-in-china39s-energy-system-report-released 
दुनिया

चीन की ऊर्जा प्रणाली में कार्बन तटस्थता के लिए रोडमैप, रिपोर्ट जारी

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 28 सितंबर को फ्रांस के पेरिस में स्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने चीन की ऊर्जा प्रणाली में कार्बन तटस्थता के लिए रोडमैप रिपोर्ट जारी की। इस एजेंसी के प्रधान फातिह बिरोली ने कहा कि चीन के पास तेजी से स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण को पूरा करने की क्षमता है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा इसके बारे में जारी न्यूज विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि गत वर्ष में चीन ने वर्ष 2030 से पहले कार्बन डाइऑक्साइड शिखर पर पहुंचने और वर्ष 2060 से पहले कार्बन तटस्थता हासिल करने का वचन दिया। चीन की ऊर्जा प्रणाली में कार्बन तटस्थता के लिए रोडमैप रिपोर्ट लंबी अवधि की रणनीतियों पर सहयोग करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी को चीनी सरकार के निमंत्रण की प्रतिक्रिया है। रिपोर्ट कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के लिए चीन की ऊर्जा प्रणाली के मार्ग की रूपरेखा तैयार करती है। रिपोर्ट में यह सुझाव पेश किया गया है कि अब से वर्ष 2030 तक चीन के उत्सर्जन में कमी का मुख्य प्रेरक बल ऊर्जा दक्षता में सुधार, नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार और कोयले के उपयोग में कमी से आता है। हाइड्रोजन और कार्बन कैप्चर जैसी उभरती हुई नवीन तकनीकों के व्यापक अनुप्रयोग के साथ, चीन के औद्योगिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 2060 तक लगभग 95 प्रतिशत की गिरावट आएगी। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम