(Revised) Identification of new variants of Corona virus in 41 countries: WHO
(Revised) Identification of new variants of Corona virus in 41 countries: WHO 
दुनिया

(संशोधित) 41 देशों में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट की पहचानः डब्लूएचओ

Raftaar Desk - P2

कृपया पूर्व में जारी स्टोरी कोड संख्या 1182458 की जगह यह समाचार लें नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 41 देशों तक पहुंच गया है। डब्लूएचओ का कहना है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के जिस नये वेरिएंट की पहचान हुई, वह 41 देशों में पहुंच गया है। हालांकि अभी इसके संक्रमण की संख्या प्राथमिक तौर पर कम है। गौरतलब है कि पिछले साल 14 दिसंबर को यूके ने कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की पहचान की थी। इसमें 70 फीसदी अधिक संक्रमण क्षमता पाई गयी थी। जिसके बाद से दुनिया के कई देशों ने यूके आने-जाने पर पाबंदी लगा दी। यूके में पहले से ही कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी, कोरोना के नये वेरिएंट की पहचान के बाद यह चुनौती और बढ़ गयी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत-hindusthansamachar.in