putin-may-have-cancer-surgery-speculation-of-nikolai-patrushev-taking-over
putin-may-have-cancer-surgery-speculation-of-nikolai-patrushev-taking-over 
दुनिया

पुतिन की हो सकती है कैंसर सर्जरी; निकोलाई पत्रुशेव के कमान संभालने की अटकलें

Raftaar Desk - P2

मॉस्को, 1 मई (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संभवत: यूक्रेन पर हमले की बागडोर किसी और को सौंपनी पड़ सकती है। डेली मेल की रिपोर्ट में टेलीग्राम के प्रसिद्ध चैनल जनरल एसवीआर के हवाले से कहा गया है कि पुतिन पेट के कैंसर से पीड़ित हैं और वह इसकी सर्जरी कराने के लिये तैयार भी हो गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन कुछ दिनों के लिये यूक्रेन पर हमले की कमान 70 साल के निकोलाई पत्रुशेव को सौंप सकते हैं। निकोलाई एफएसबी के प्रमुख रह चुके हैं और फिलहाल रूस की सुरक्षा परिषद के सेक्रेटरी हैं। जनरल एसवीआर ने रूस के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से यह भी कहा है कि पुतिन पार्किसंस और स्किजोफ्रेनिया से भी पीड़ित हैं। रूस ने आधिकारिक रूप से पुतिन के किसी भी बीमारी से पीड़ित होने की घोषणा नहीं की है। ऐसा माना जाता है कि पुतिन जिन निकोलाई को यूक्रेन युद्ध की कमान सौंप सकते हैं, उन्होंने ही पुतिन को यह बताया कि यूक्रेन नाजी समर्थकों का अड्डा बन गया है। पत्रुशेव को कमान सौंपना रूस के संविधान के अनुसार उचित नहीं है क्योंकि वहां सत्ता का हस्तांतरण सिर्फ प्रधानमंत्री को किया जा सकता है। जनरल एसवीआर के मुताबिक पुतिन को 18 माह पहले ही इन बीमारियों का पता चला था। पहले यह सर्जरी अप्रैल के मध्य में होनी थी लेकिन इसे यूक्रेन युद्ध के कारण टाल दिया गया। अब यह सर्जरी नौ मई के पहले नहंी होगी क्योंकि उस दिन रूस में विजय दिवस मनाया जाता है। जनरल एसवीआर के अनुसार, रूस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह भी कहा है कि पुतिन ने खुद ही कैंसर की सर्जरी कराने की बात की है। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी