progress-made-in-talks-with-saudi-arabia-iran
progress-made-in-talks-with-saudi-arabia-iran 
दुनिया

सऊदी अरब के साथ बातचीत में हुई प्रगति : ईरान

Raftaar Desk - P2

तेहरान, 7 जुलाई (आईएएनएस)। तेहरान सरकार के प्रवक्ता अली रबी ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के बीच हालिया वार्ता में प्रगति हुई है। रबी ने मंगलवार को अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत में मैत्रीपूर्ण और नेक इरादे से मुद्दों पर चर्चा हुई है और अब तक कुछ प्रगति भी हुई है। प्रवक्ता के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, हम समझ सकते हैं कि कुछ क्षेत्रों में हुए विवादों में जटिलताएं हो सकती हैं, जिन्हें हल करने के लिए समय की आवश्यकता होती है। मतभेदों को कम करने के लिए हम इन वातार्ओं को जारी रखेंगे। इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने कहा कि ईरान ने हमेशा परिणाम हासिल करने के लिए बातचीत का स्वागत किया है। खतीबजादेह ने अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, सऊदी अरब के साथ हुई बातचीत को लेकर हमारे विचार सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा कि ईरान हमेशा चाहता है कि खाड़ी देश के हिस्सों में शांति और सुरक्षा बनी रहे। ईरान ने पुष्टि की है कि उसने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए इराक में सऊदी अरब के साथ बातचीत शुरू कर दी है। --आईएएनएस एएसएन/एएनएम