production-of-cansinobio-vaccine-to-begin-in-pakistan-from-next-month
production-of-cansinobio-vaccine-to-begin-in-pakistan-from-next-month 
दुनिया

पाकिस्तान में अगले महीने से शुरू होगा कैनसाइनोबायो के वैक्सीन का उत्पादन

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान में अगले महीने से कैनसाइनोबायो के वैक्सीन का उत्पादन होना शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अधिकारियों ने दी है। पाकिस्तान में एक दिन में पहली बार सर्वाधिक 100,00 लोगों का टीकाकरण होने के बाद यह फैसला सामने आया। जियो टीवी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि एनआईएच के अधिकारियों ने कहा है कि कैनसाइनोबायो के कोरोनावायरस वैक्सीन को बनाए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वैक्सीन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति मई के शुरूआती हफ्ते में हो जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि टीके की तैयारी में मदद करने के लिए इस्लामाबाद में चीनी विशेषज्ञ भी मौजूद हैं और साथ ही एनआईएच ने एक चीनी कंपनी के साथ मिलकर इस उद्यम पर काम करना शुरू भी कर दिया है। अधिकारियों को इस बात की उम्मीद है कि सिंगल डोज वाली यह वैक्सीन लोगों में वितरण के लिए मई के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी। यहां यह बताना भी जरूरी है कि कैनसाइनोबायो के अधिकारियों द्वारा वैक्सीन खुराक तैयार करने के लिए एनआईएच के विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। --आईएएनएस एएसएन