power-supply-restored-in-most-areas-of-karachi-after-breakdown
power-supply-restored-in-most-areas-of-karachi-after-breakdown 
दुनिया

ब्रेकडाउन के बाद कराची के ज्यादातर इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल

Raftaar Desk - P2

कराची, 23 मई (आईएएनएस)। कराची में भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल होने के बाद तटीय शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर 2.30 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी और चार से पांच घंटे के बाद फिर से शुरू हो सकी। पावर यूटिलिटी कंपनी के-इलेक्ट्रिक (केई) ने एक ट्वीट में कहा, इस दौरान, लोड प्रबंधन के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली बाधित हो सकती है, असुविधा के लिए खेद है। बिजली ठप होने से ढाबेजी पंपिंग स्टेशन से शहर में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में कोरंगी, शाह फैसल कॉलोनी, मलिर, कैटल कॉलोनी, नॉर्थ कराची, बलदिया टाउन और ओरंगी टाउन शामिल रहें। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस