pm-modi-meets-german-chancellor-merkel
pm-modi-meets-german-chancellor-merkel 
दुनिया

प्रधानमंत्री मोदी ने की जर्मन चांसलर मर्केल से मुलाकात

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली/ रोम 1 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोम में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के दायरे को नए क्षेत्रों में विस्तारित करने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें हरित हाइड्रोजन भी शामिल है। मोदी ने उनके लंबे समय से चले आ रहे सहयोग और व्यक्तिगत दोस्ती को याद करते हुए चांसलर मर्केल को न केवल जर्मनी में बल्कि यूरोपीय और वैश्विक स्तर पर भी उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी। उन्होंने मर्केल के उत्तराधिकारी के साथ घनिष्ठ रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध किया। केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कहा कि एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और अपने व्यापार और निवेश संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया। वे भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के दायरे को हरित हाइड्रोजन सहित नए क्षेत्रों में विस्तारित करने पर भी सहमत हुए। मोदी ने मर्केल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें भारत आने का न्योता दिया। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस