photographer-chu-khai-in-the-forbidden-city
photographer-chu-khai-in-the-forbidden-city 
दुनिया

फॉरबिडन सिटी में फोटोग्राफर चू खाई

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 17 मई (आईएएनएस)। फॉरबिडन सिटी चीन के मिंग और छिंग राजवंशों का शाही महल है, जिसका 600 से अधिक साल पुराना इतिहास है। पैलेस संग्रहालय चीन का सबसे बड़ा प्राचीन संस्कृति और कला संग्रहालय है। हाल के वर्षों में सांस्कृतिक और रचनात्मक उत्पाद आने के चलते फॉरबिडन सिटी बड़ी संख्या में युवाओं को आकर्षित कर रहा है। चू खाई वर्ष 2017 में मास्टर्स की डिग्री मिलने के बाद फॉरबिडन सिटी में काम करने लगे और फोटोग्राफर बने। मनोरम महल फॉरबिडन सिटी के फोटोग्राफी समूह द्वारा लिया गया प्रोजेक्ट है। मनोरम महल में पैनोरमिक फोटोग्राफी तकनीक के जरिए फॉरबिडन सिटी की 360 डिग्री मनोरम छवि दिखाई गई। दर्शक घर में ही ऑनलाइन फॉरबिडन सिटी घूम सकते हैं। चू खाई और दल के सदस्यों ने 1,743 स्थानों में फॉरबिडन सिटी के 50 हजार से अधिक फोटो लिए। हर ऋतु में फॉरबिडन सिटी की सुंदरता दिखाने के लिए उन्होंने हर ऋतु में समान जगह की तस्वीरें लीं। चू खाई ने कहा कि डिजिटल तरीके से फॉरबिडन सिटी की सुंदरता हमेशा रखी जाएगी। लोग वीडियो के जरिए फॉरबिडन सिटी के ²श्य देख सकते हैं और चीनी परंपरागत संस्कृति की जानकारी ले सकते हैं। यह फॉरबिडन सिटी में फोटोग्राफर का काम करने का अर्थ है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम