palestinian-militants-fired-dozens-of-rockets-on-israel-violence-erupted-in-jerusalem
palestinian-militants-fired-dozens-of-rockets-on-israel-violence-erupted-in-jerusalem 
दुनिया

इजराइल पर फलस्तीनी उग्रवादियों ने दर्जनों रॉकेट दागे, यरुशलम में भड़की हिंसा

Raftaar Desk - P2

यरुशलम 25 अप्रैल (हि.स.)। एक माह शांत रहने के बाद गाजा पट्टी एक बार फिर बम के धमाकों से गूंज रहा है। इसका कारण फलस्तीनी उग्रवादियों द्वारा इजराइल पर दर्जनों राकेट से हमला करना है। जिसके जवाब में इजराइल ने भी हमला किया। सेना के अनुसार गाजा पट्टी पर कोई सुरक्षा पाबंदी नहीं लगाई जा रही है। तनाव ज्यादा बढ़ने के बाद शुक्रवार को दमिश्क गेट पर फलस्तीनी और इजराइलियों में संघर्ष हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बल प्रयोग किया तो फलस्तीनियों ने उस पर हमला कर किया। यह हिंसा अन्य क्षेत्रों में फैल गई। बमों से हमले किए जाने लगे। इधर गाजा पट्टी में भी धमाके शुरू हो गए। रातभर फलस्तीन उग्रवादियों ने इजरायल पर करीब तीन दर्जन रॉकेट दागे जिसके बाद इजराइली विमानों ने भी जवाब में हमास के रॉकेट लांचरों पर हमले किए। इजराइल के अनुसार रॉकेट के हमलों में कोई जनहानि नहीं हुई है। छह रॉकेट बेकार कर दिए गए, अन्य खाली जमीन पर गिरे। हिन्दुस्थान समाचार / अजीत