nepal39s-parliament-session-adjourned-on-the-recommendation-of-the-cabinet
nepal39s-parliament-session-adjourned-on-the-recommendation-of-the-cabinet 
दुनिया

मंत्रिमंडल की सिफारिश पर नेपाल का संसद सत्र स्थगित

Raftaar Desk - P2

काठमांडू, 19 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सोमवार को सरकार के संसद के सत्र को स्थगित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। दिन की शुरुआत में मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति से शीत सत्र को स्थगित करने का प्रस्ताव दिया था। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि नेपाल सरकार की सिफारिश पर संसद के सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना