nepal-pm-lays-foundation-stone-of-first-liquid-oxygen-plant
nepal-pm-lays-foundation-stone-of-first-liquid-oxygen-plant 
दुनिया

नेपाल के प्रधानमंत्री ने पहले लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र की आधारशिला रखी

Raftaar Desk - P2

काठमांडु, 14 जून (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश के पहले लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र के निर्माण के लिए आधारशिला रखी है, इससे देश को अधिक से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति कराए जाने में मदद मिलेगी। रविवार को वर्चुअली आयोजित इस उद्घाटन समारोह में पीएम ने कहा, चूंकि महामारी के समय में भारत से आयात किए जाने वाले ऑक्सीजन पर्याप्त नहीं होंगे। ऐसे में ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए यह संयत्र मददगार साबित होगा। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में तरल ऑक्सीजन का एकमात्र आयातक शंकर ऑक्सीजन गैस प्राइवेट लिमिटेड ने देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित शहर भैरहवा में अपने खुद के इस प्लांट को बसाया है। कंपनी के मुताबिक, 3,716 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करने वाले इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रति दिन 60 टन होगी। पीएम ने आगे कहा, उत्पादन की अतिरिक्त मात्रा का निर्यात पड़ोसी देशों को किया जा सकता है और एक बार महामारी के खत्म हो जाने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में इनका उपयोग किया जा सकता है। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस