nearly-1-in-5-children-in-south-korea-unhappy-survey
nearly-1-in-5-children-in-south-korea-unhappy-survey 
दुनिया

दक्षिण कोरिया में 5 में से लगभग 1 बच्चा नाखुश : सर्वे

Raftaar Desk - P2

सोल, 5 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में 5 में से लगभग 1 बच्चा स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने के दबाव के कारण नाखुश है। इसका खुलासा गुरुवार को एक सर्वे में हुआ। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय और नेशनल सेंटर फॉर द राइट्स ऑफ द चाइल्ड ने एक सर्वे रिपोर्ट जारी की, जिसमें 81.4 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि वे या तो कुछ हद तक खुश हैं या बहुत खुश हैं, जबकि 18.6 प्रतिशत ने कहा कि वे खुश नहीं हैं। जिन बच्चों ने कहा कि वह नाखुश हैं, उनमें से 33.9 प्रतिशत ने स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने के दबाव को मुख्य कारण बताया। वहीं 27.5 प्रतिशत बच्चों ने भविष्य की चिंता को प्रमुख वजह बतायी। सर्वे में नाखुशी के अन्य कारणों में आर्थिक परेशानियां, परिवारिक समस्याएं, दोस्तों संग मनमुटाव और शारीरिक बनावट शामिल रहे। --आईएएनएस पीके/एसकेके