myanmar-government-rejects-us-human-rights-report
myanmar-government-rejects-us-human-rights-report 
दुनिया

म्यांमार सरकार ने अमेरिकी मानवाधिकार रिपोर्ट को किया खारिज

Raftaar Desk - P2

यांगून, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। म्यांमार के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी मानवाधिकार रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने म्यांमार के सरकारी मीडिया के हवाले से एक बयान में कहा कि म्यांमार की सरकार ने राजनीतिक आधार पर इसे बदनाम करने के लिए केवल एक प्रचार उपकरण के रूप में अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया। मंत्रालय ने बयान में यह भी कहा कि अमेरिकी रिपोर्ट में निहित जानकारी अविश्वसनीय स्रोतों से एकतरफा आरोपों के साथ भ्रामक है। बयान के अनुसार मंत्रालय ने यांगून में अमेरिकी दूतावास में मानवाधिकार रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है। म्यांमार सहित देशों को कवर करते हुए मंगलवार को ऑन ह्यूमन राइट्स प्रैक्टिस पर यूएस 2021 कंट्री रिपोर्ट जारी की गई है। --आईएएनएस एचएमए/एएनएम