most-deaths-in-a-month-due-to-coronavirus-in-bangladesh
most-deaths-in-a-month-due-to-coronavirus-in-bangladesh 
दुनिया

बांग्लादेश में कोरोनावायरस से एक महीने में सबसे ज्यादा मौतें

Raftaar Desk - P2

ढाका, 14 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश में एक महीने से अधिक समय में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,118 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने घातक कोरोनावायरस के नए 47 मामलों की सूचना दी, जो 9 मई के बाद से रोजाना हो रही सबसे ज्यादा मौतें हैं। इस बीच डीजीएचएस ने बांग्लादेश में 2,436 नए पुष्ट मामले दर्ज किए, जिससे कुल संख्या 826,922 हो गई। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि पूरे बांग्लादेश में रविवार को कोरोना के 18,749 नमूनों का परीक्षण किया गया। डीजीएचएस ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 766,266 हो गई, जिसमें से रविवार को महामारी से 2,242 लोग ठीक हुए है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में मौजूदा कोविड मृत्यु दर 1.59 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 92.66 प्रतिशत है। बांग्लादेश में 7 अप्रैल को सबसे अधिक दैनिक मामले 7,626 और 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा 112 मौतें दर्ज की गईं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस