more-than-90-countries-supported-china-in-un-human-rights-council-chinese-foreign-ministry
more-than-90-countries-supported-china-in-un-human-rights-council-chinese-foreign-ministry 
दुनिया

90 से अधिक देशों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में चीन का समर्थन किया : चीनी विदेश मंत्रालय

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। 20 जुलाई को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हाल ही में लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 47वें सम्मेलन में चीन के समर्थन में मित्र देशों के समान भाषण पर सह-हस्ताक्षर किया। चीन ने इसकी प्रशंसा की और स्वागत भी किया। अब तक कुल 69 देशों ने समान भाषण पर सह-हस्ताक्षर किए, और अन्य 20 से अधिक देशों ने व्यक्तिगत भाषण देने और संयुक्त पत्र भेजने आदि तरीके से चीन का समर्थन किया। इस तरह मानवाधिकार परिषद में 90 से अधिक देशों ने न्याय की आवाज उठाई है। वे संयुक्त रूप से मानवाधिकार के मुद्दों के राजनीतिकरण और दोहरे मानकों का विरोध करते हैं, और मानवाधिकारों की आड़ में चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करते हैं। यह न केवल चीन का मजबूत समर्थन है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों की रक्षा के साथ अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय को बनाए रखता है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम