modi-meets-spanish-pm-during-g20
modi-meets-spanish-pm-during-g20 
दुनिया

जी20 के दौरान मोदी ने की स्पेनिश प्रधानमंत्री से मुलाकात

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, रेम, 1 नवंबर (आईएएनएस)। रोम में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने ई-गतिशीलता, स्वच्छ तकनीक, उन्नत सामग्री और गहरे समुद्र में खोज जैसे नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तारित करने पर सहमति व्यक्त की। केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कहा कि दोनों नेताओं ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का स्वागत किया, जिसमें एयरबस स्पेन से 56 सी 295 विमान खरीदने के अनुबंध पर हस्ताक्षर शामिल हैं, जिनमें से 40 टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सहयोग से मेड इन इंडिया होंगे। प्रधानमंत्री शनिवार और रविवार को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम में थे। मोदी और सांचेज ई-गतिशीलता, स्वच्छ तकनीक, उन्नत सामग्री और गहरे समुद्र में खोज जैसे नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का और विस्तार करने पर सहमत हुए। मोदी ने स्पेन को हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और रक्षा निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने और भारत की राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन, संपत्ति मुद्रीकरण योजना और गति शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों के साथ-साथ आगामी सीओपी26 में जलवायु कार्रवाई और प्राथमिकताओं पर सहयोग चर्चा की। उन्होंने अफगानिस्तान और इंडो-पैसिफिक सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी अगले साल भारत में अपने स्पेनिश प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस