modi-deuba-lay-foundation-stone-of-india-international-center-for-buddhist-culture-and-heritage
modi-deuba-lay-foundation-stone-of-india-international-center-for-buddhist-culture-and-heritage 
दुनिया

मोदी, देउबा ने रखी इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला

Raftaar Desk - P2

काठमांडू, 16 मई (आईएएनएस)। नेपाल के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने सोमवार को संयुक्त रूप से लुंबिनी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी। पीएम मोदी पहले गौतम बुद्ध की जन्मस्थली और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल लुंबिनी पहुंचे और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। देउबा के साथ, मोदी ने लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अद्वितीय केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भी भाग लिया। केंद्र का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ, नई दिल्ली की पहल पर किया जा रहा है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा निर्माण किया जाएगा। आईबीसी मंत्रालय के तहत एक अनुदान प्राप्तकर्ता निकाय है। केंद्र नेपाल में पहला नेट जीरो एंबीशन भवन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम में भी भाषण देंगे। --आईएएनएस एमएसबी/एसकेपी